Friday, April 9, 2010

Kuch kaho to sahi

दिल में है जो बात वो कहो तो सही,
आपकी जिंदगी हमसे बाटों तो सही,
कुछ केह दिया हमने शरारत में,
अगर ठेस लगी तो कहो तो सही.

Tuesday, April 6, 2010

Waqt

देर से आना फितरत है तुम्हारी,
इंतज़ार करना आदत है हमारी,
कभी तो वक़्त पे कुछ करो,
वरना तो LATE होना बीमारी है तुम्हारी |

For all my friends who are never on time.. :P (you know who you are)

Monday, April 5, 2010

एहसास

दूर रहकर भी करीब हो आप,
हमारी साँसों में बसे हो आप,
हम कहें तो भी कितना कहें,
हमारे हर शब्द में बसे एहसास हो आप |

Khamoshi

ख़ामोशी

तुम्हे याद किया लेकिन कुछ ना कहा,
तुम्हे दिल से चाहा पर कुछ ना कहा,
हमारी तो आह निकल गयी आपकी जुदाई में
मगर तुम्हे पता ना चले इसलिए कुछ ना कहा.